चलती बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू

 
भारत सागर न्यूज़/शाजापुर/शाजापुर से ईश्वर सिंह भिलाला। चलती बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 7:00 के करीब सुनेरा थाना क्षेत्र के मझानीया के पास कानपुर से इंदौर जा रही बस का पिछला टायर फटने बस में आग लग गई। जिसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी गई। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक ओमवीर सिंह जाट ओर पायलट डालचंद राठौर मौके पर पहुंच कर यात्रियों की मदद कर उन्हें बस में से सुरक्षित बाहर निकाला गया। 



आग लगने की सूचना दमकल के वाहन को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ है। यदि समय रहते हैं आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में