पार्वती थाना के भवन का निर्माण भी शीघ्र हो - कैलाश परमार

  • थाना आष्टा के नवीन लोकार्पित भवन का स्वागत है लेकिन...



भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय। कन्नौद रोड स्थित नए थाना भवन का लोकार्पण के साथ ही अलीपुर स्थित पार्वती थाना भवन के निर्माण की मांग भी उठने लगी है । पार्वती थाना के लिए जमीन आंवटन बहुत पहले ही हो चुकी है।



नवीन थाना भवन के लोकार्पण का स्वागत है । निश्चित हीपी नए भवन से पुलिस प्रशासन ज्यादा बेहतर और सुविधाजनक ढंग से हो पाएगा । क्षेत्र में आपराधिक बढ़ोतरी के मद्देनजर कुछ वर्ष पूर्व अलीपुर में नए थाने की स्थापना हुई थी जो अभी भी किराए के भवन में चल रहा है । स्थापना के बाद से स्थानीय नेतृत्व के सहयोग से पार्वती थाना भवन के निर्माण हेतु प्रयास भी हुए । फलस्वरूप पार्वती थाना के भवन के लिए जमीन का आंवटन भी वर्षों पूर्व हो चुका है । लेकिन कार्य क्षेत्र की दृष्टि बड़े आकार के होने और जमीन आंवटन के बावजूद इस थाने के भवन निर्माण में देरी समझ से परे है।


प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कन्नौद रॉड स्थित पुलिस स्टेशन के नवीन भवन के लोकार्पण का स्वागत करते हुए यह मुद्दा उठाया । श्री परमार ने जानकारी दी कि आष्टा अनुभाग में जावर सिद्दीकगंज सहित मुख्य थाना और अलीपुर में स्थापित पार्वती थाना का प्रशासन पुरानी सब्जी मंडी स्थित अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय से चलता है । नागरिकों की सुरक्षा और अनुभाग के आकार के मद्देनजर थानों के अतिरिक्त मेहतवाड़ा , मैना और अमलाहा में भी पुलिस चौकी स्थापित है ये चौकियां भी प्रायः अपने ही भवनों में संचालित है । पुराना थाना भी कन्नौद रोड़ पर अपने ठीक ठाक भवन में पहले से चल रहा था जिसके निकट इसी थाने के लिए नया निर्माण हुआ है जबकि पार्वती थाना अभी भी किराए के मकान में संचालित है।



      गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस विभाग का अपना पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन है जो निर्माण और भवन की देखरेख करता है । ऐसी स्थिति में आवश्यकता के दृष्टिकोण से प्राथमिकता तय करते हुए पार्वती थाने के भवन निर्माण के लिए त्वरित पहल की जानी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग