आष्टा में लगने वाले गेल इंडिया प्लांट में किसानों की जाने वाली निजी भूमि को लेकर किसानों की पीड़ा, समस्याओं को लेकर विधायक मुख्यमंत्री से मिले
- इस मामले को लेकर जल्द किसानों को विधायक मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। आष्टा के भंवरा,भंवरी,बागेर क्षेत्र में गेल इंडिया प्लांट लगाने की दी गई स्वीकृति के बाद इस प्लांट में जिन किसान भाईयों की कृषि भूमि को प्लांट हेतु लिये जाने के लिये चिन्हित की गई है। उसको लेकर किसान तैयार नही है। इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था। उक्त कई ग्रामों के किसान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से भी मिले थे तथा अपनी भावना से विधायक को अवगत कराया था। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के किसानों को कहा था कि आपकी पीड़ा, आपकी समस्या, आपकी भावना को लेकर में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलूंगा।
इसी के तहत आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने भोपाल पहुंच कर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले एवं गेल इंडिया प्लांट में जिन किसान भाईयों की निजी भूमि चिन्हित की उनकी पीड़ा,उनकी भावना से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया और हम किस तरह से हमारे किसान भाईयों के हितों की रक्षा कर उनकी भावना का सम्मान करते हुए क्या कर सकते है को लेकर विस्तार से चर्चा कर इस क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री से मिलाने,चर्चा कराने की बात तय की गई। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं किसानों से भेंट कर उनसे चर्चा करेंगे,उनकी भावना को सुनेंगे । बताया गया कि जल्द ही विधायक आष्टा किसान भाईयों को भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे ।
इसे भी पढे - लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी घोषित
Comments
Post a Comment