निर्वाचन आउटसोर्स के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिला निर्वाचन एवं तहसील निर्वाचन कार्यालयों में पदस्थ / कार्यरत निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारियों ने नियमितीकरण एवं नियमित कर्मचारियों समान वेतन एवं अधिकार प्राप्त करने हेतु अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधायक गायत्री राजे पवार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सहायक प्रोग्रामर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हम सभी निर्वाचन कार्यालय में वर्ष 2017 से आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से कार्य कर रहे है। हमारे द्वारा विधानसभा, लोकसभा, पंचायत त्रिस्तरीय एवं नगरीय आम निर्वाचन अंर्तगत निर्वाचन संबंधी एवं कार्यालय संबंधित कार्यों का निर्वहन किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यों हेतु हमें मात्र 8 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह का पारिश्रमिक प्राप्त होता है, जो कि नियमित कर्मचारियों के मानदेय के अनुसार काफी कम है एवं पारिवारिक भरण पोषण की पूर्ति करने हेतु अपर्याप्त है। जिस कारण हम आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहें है। विधायक पवार ने निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारियों से ज्ञापन लेकर सहमति पत्र प्रदाय किया एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किये जाने हेतु आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment