“पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना”से बिजली बिल में मिली राहत- राधेश्याम चौधरी

  • हितग्राही ने अपने घर की छत पर लगाया 3 किलोवॉट का सोलर पैनल, योजना से मिली 78 हजार की सब्सीडी
  • श्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को दे रहे हैं धन्यवाद


 
    
भारत सागर न्यूज/देवास। “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेने पर जहां एक ओर सब्सीडी मिल रही है वहीं दूसरी और बिजली के बिल से राहत मिल रही है। ऐसे ही देवास जिले के ग्राम कैलोद निवासी श्री राधेश्याम चौधरी हैं, जिन्होंने “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” का सोलर पैनल अपनी घर की छत पर लगाया है। जिससे अब वे लाभ भी पा रहे हैं। इस योजना को प्रारंभ करने के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही हितग्राही राधेश्याम चौधरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी इस योजना के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।


                        हितग्राही राधेश्याम चौधरी ने बताया कि उनके घर पर विद्युत विभाग का बिजली कनेक्शन है, जिससे उनके घर पर बिजली प्राप्त होती है। बिजली की खपत अनुसार बिल भी कभी कम तो कभी ज्यादा आता है। इसी बीच विगत दिनों ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम कैलोद में कलेक्टर ऋषव गुप्ता आए थे, जिन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस योजना के लाभ का सुनकर वे इस योजना से प्रभावित हुए तथा इसका लाभ लेने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग में आवेदन दिया। आवेदन अनुसार उन्होंने अपने घर पर 3 किलो वॉट का सोलर पैनल अपनी घर की छत पर लगवाया। इस योजना के तहत उन्हें 78 हजार रुपए की सब्सीडी भी प्राप्त हुई।




                                                   हितग्राही चौधरी ने बताया कि “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के माध्यम से  उत्पन्न बिजली को विभाग को प्रदान करेंगे। इसके पश्चात विद्युत बिल खपत अनुसार आएगा। अगर हमारे यहां बिजली की खपत कम है और विद्युत का उत्पादन ज्यादा है तो हमारा बिजली का बिल माइनस में आएगा। योजना अनुसार हमारा बिजली बिल समायोजित हो जाएगा। यह योजना हम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए वरदान से कम नहीं है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे अपने घरों पर सोलर पैनल को लगवाएं। इस योजना का लाभ लेकर मैं बहुत खुश हूं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में