विद्युत फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने पठान, गौतम प्रदेशाध्यक्ष एवं चंद्रावत महामंत्री निर्वाचित
भारत सागर न्यूज/देवास। म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) की जनरल काउंसिल की बैठक रतलाम में संपन्न हुई। जिसमे प्रदेश भर के जनरल काउंसिल सदस्य उपस्थित हुए। विशेष रूप से बी.डी. गौतम भोपाल, डी.एस. चंद्रावत मंदसौर, आर.आर. पाराशर सागर, रवि विक्रम सिंह गौर शिवपुरी, लोकेश पचौरी ग्वालियर, जी.के. वार्ष्णेय मुरैना, बी.एस. वर्मा आष्टा, संजय सोनी भोपाल, राजेश श्रीवास्तव भोपाल, मकसूद पठान देवास, योगेश डोंगरे खंडवा, अतिंद्र मोहन वर्मा खरगोन, कामरेड के.के. पुरोहित, महेश्वर, राजेंद्र सिंह चौहान धार, कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, जगदीश शर्मा उज्जैन, डी.के. सोलंकी उज्जैन, अरविंद सोनी रतलाम, संजय वोहरा, महेश गोयल, आर.एस. सोनी नीमच, राजेंद्र चाष्टा, अरूण राठौर, सुरेश श्रीवास्तव मल्हारगढ़ उपस्थित थे। जनरल काउंसिल की बैठक में विशेष रूप से फेडरेशन के वरिष्ठतम नेता के.एस. लालन और रमाकांत वोहरा ने उपस्थित होकर बैठक को संबोधित किया।
बैठक में सर्वानुमति से बी.डी. गौतम भोपाल को प्रांतीय अध्यक्ष, मकसूद पठान देवास को कार्यकारी अध्यक्ष, डी.एस.चंद्रावत मंदसौर को प्रांतीय महामंत्री, प्रोदशिक उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, महेश गोयल रतलाम, गजेन्द्र गीते खरगोन, योगेश डोंगरे खंडवा, आर.आर. पाराशर सागर, बी.एस. वर्मा आष्टा सहित 9 उपाध्यक्ष, प्रांतीय सचिव अरविंद सोनी रतलाम, जोनल सचिव इंदौर क्षेत्र राजेंद्र सिंह चौहान धार, जोनल सचिव ग्वालियर एस.के. जायसवाल, रीजनल सेक्रेट्री देवास संजय सरमंडल, रीजनल सेक्रेट्री उज्जैन जगदीश शर्मा, रीजनल सेक्रेट्री रतलाम संजय वोहरा, रीजनल सेक्रेट्री नीमच जाहिद हुसैन, रीजनल सेक्रेट्री मंदसौर अरूण राठौर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र चाष्टा सहित 72 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित की गई। बैठक में निर्वाचन के अलावा कर्मचारियों की समस्याओं पर भी सारगर्भित चर्चा हुई।
जिसमे प्रमुख रूप से संविदा कर्मियों को बिना शर्त एक मुश्त नियमित करने, आउटसोर्स कर्मी की सेवा शर्तों को बेहतर और पारदर्शी बनाने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने, चतुर्थ उच्च वेतनमान लागू करने, कंपनी केडर के कर्मचारियों को बिजली बिल मे 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने, परिक्षण सहायक श्रेणी द्वितीय से पद अनुसार कार्य लिए जाने की मांग राज्य सरकार और कंपनी प्रबंधन के समक्ष प्रभावी तरीके से उठाने का निर्णय लिया। निर्वाचन में बागली फेडरेशन अध्यक्ष कैलाश वर्मा, कन्नौद फेडरेशन अध्यक्ष शंकरराव दलवी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुना गया। देवास के पठान को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव जयसिंह ठाकुर, प्रदीप चौधरी, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, सलीम मामू, इंटक अध्यक्ष महेश राजपूत, शेषमणि पाण्डे, सिद्धार्थ माहूरकर, पं. रितेश त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, डॉ. मंसूर शेख आदि ने बधाई दी। बैठक में देवास से अजय गुप्ता, कमल श्रीवास, प्रहलाद कारपेंटर, कमल रावत, सुरेश मौलिक, शिवानंद तिवारी आदि ने सम्मिलित होकर देवास के मकसूद पठान को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई प्रेषित कर आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment