रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट राज्य स्तरीय एवं आष्टा जिला सीहोर लीग सत्यनारायण कप का हुआ शुभारंभ
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - आष्टा नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष राहुल वाल्मीकि एवं देवेंद्र मालवीय द्वारा रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट राज्य स्तरीय एवं आष्टा जिला सीहोर लीग आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ किया गया, जिसमें पहला मैच उज्जैन एवं सतवास के बीच खेला गया, जिसमें उज्जैन पहले खेलते हुए 198 रन बनाए जिसमें आफताब ने 98 रन एवं प्रखर सिरोलिया 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली साथ में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच सीहोर और खातेगांव के बीच खेला गया, जिसमें खातेगांव 96 रन ही बना पाई सीहोर के आदर्श राय 37 रन बनाकर बनाकर एवं एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे मैच में मुख्य अतिथि आष्टा थाना प्रभारी रविंद्र यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा रहे।
टूर्नामेंट में आयोजन समिति मोहन सिंह मेवाडा कैलाश घेंघट कुशल पाल लाल दीपक पाटीदार फिरोज अली अमित बिल्लोरे दोनों मैच के अंपायर जीतू यादव गोलू परमार पंकज मालवीय पवन मेवाड़ा रहे स्कोरिंग शरद यादव एवं आयोजन का संचालन राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment