कलेक्टर एसपी ने कालभैरव मंदिर का किया निरीक्षण

  • श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश 



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। जिले के सुप्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने मंगलवार सुबह मंदिर का निरीक्षण किया। कलेक्टर एसपी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के आगमन निर्गमन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग के आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित समतलीकरण किया जाए। लेवलिंग का काम तेजी से पूर्ण कराया जाएं। श्रद्धालु के चलने के लिए मैट बिछाई जाए और वर्षा को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट भी लगाएं। मंदिर में पर्याप्त रोशनी के लिए नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं। मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। लोक निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक बैरिकेडिंग कराई जाए।

   



 इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कालभैरव मंदिर के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान का भी अवलोकन किया। जिसमें वर्तमान में प्रगतिरत 5 करोड़ की लागत से शेड रेलिंग एवं अन्य कार्य की जानकारी ली। साथ ही सिंहस्थ 2028 की दृष्टिगत 50 करोड़ की लागत से प्रस्तावित मंदिर का कायाकल्प, मंदिर दर्शन के लिए रूट डायवर्सन , घाट निर्माण, पार्किंग, फूड प्लाजा, दर्शन व्यवस्था , पेयजल आदि कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




   निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री एल एन गर्ग, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी श्री नीरज पांडे ,उपायुक्त नगर निगम कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार श्री आर एस पाटीदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग