विद्युत पोल हटने, बोरिंग लगने एवं रोड निर्माण पर पार्षद घोसी का मंदिर प्रांगण में किया सम्मान
भारत सागर न्यूज/देवास। वार्ड क्रमांक 39 में स्थित सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति व आसपास के रहवासियों की मांग थी कि मंदिर के समीप 20 वर्षो से लगे विद्युत पोल को हटाया जाए। साथ ही शासकीय बोरिंग लगाने एवं मंदिर के पीछे सीसी रोड का निर्माण किया जाए। उपरोक्त मांग को पार्षद बाली घोसी ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में पूरा किया।
इसे भी पढे - सहारा कंपनी निवेशकों को शीघ्र ब्याज सहित जमा पूंजी वापस करे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विद्युत पोल हटने, बोरिंग निर्माण एवं सीसी रोड बनने के पश्चात मंदिर पुजारी सुभाष महाराज, सत्यनारायण वर्मा, जमनालाल वर्मा, अनूप पुरोहित, सोहन ठाकुर, रोहित शर्मा, पुनीत विजयवर्गीय सहित वार्डवासियों एवं सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने पार्षद श्री घोसी का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment