लड़की के अपहरण को लेकर उदयनगर में हुआ विवाद
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के उदयनगर में एक युवती के अपहरण करने वाले मामले को लेकर गुरुवार को उदयनगर में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस घटना में आरोपी साहिल पुत्र शौकत खान, शौकत पुत्र छोटू, अनीसा पति शौकत, और पीरू उर्फ परवेज शामिल हैं। युवती का अपहरण करने के साथ-साथ उसकी मां से भी मारपीट की गई।यह घटना बुधवार रात्रि को घटित हुई, जिसके विरोध में गुरुवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ ने उदयनगर बाजार बंद कर कई मकानों, चार पहिया वाहनों, और मिनी ट्रकों में तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बागली, हाटपीपल्या, कांटाफोड़ आदि थानों का पुलिस बल तैनात किया गया।
उग्र भीड़ आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा करने का प्रयास किया। उदयनगर पुलिस ने अपहरण, मारपीट, धमकाने की धाराओं सहित अजा-अजजा एक्ट में केस दर्ज किया है और परवेज तथा अनीसा को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।
इसे भी पढे - किसान को मृत बताकर तहसील ने कर दी जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण, धोखाधड़ी के शिकार किसान लगा रहे चक्कर, आरोपी फरार
Comments
Post a Comment