गौ तस्करी व गोकशी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विहिप बजरंग दल का ज्ञापन कल
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी दिनों से देवास जिले सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में आए दिन गौ तस्करी और गोकशी की घटनाएं हो रही है। जिससे संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोश व्याप्त है। इस पर लगाम लगाने हेतु कड़े कानून बनाने एवं विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के गौरक्षा विभाग ने द्वारा मप्र प्रत्येक जिले में 10 जून ज्ञापन दिया जाएगा।
इसे भी पढे - भीषण हादसा : छत भरने वाली आईसर रोड किनारे डिवाईडर से टकराकर खा गई पलटी, कई घायल, 1 की मौत
इसी तारतम्य में देवास में भी 10 जून, सोमवार को विहिप बजरंग दल द्वारा एक संयुक्त आंदोलन कर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम प्रात: 10.30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन के लिए संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भोपाल चौराहा पर एकत्रित होंगे। संगठन ने समस्त गौभक्त, हिंदू सनातनी युवाओं से इस आंदोलन व ज्ञापन में उपस्थित होकर गौतस्करी और गौकशी की घटनाओं को रोकने में सहयोग करने की अपील की है।
Comments
Post a Comment