भोपाल से स्वच्छता का संदेश लेकर अपने स्कूटर पर भौरासा नगर पहुंचे सैफुद्दीन
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। भोपाल से स्वच्छता का संदेश लेकर अपने स्कूटर पर अपने ही खर्च पर एक मध्यम वर्गीय परिवार के सैफुद्दीन भोपाल से 69 वर्षीय सैफुद्दीन शाहजहांपुर वाले आज शुक्रवार को भौंरासा नगर पहुंचे उन्होंने नगर में छोटे हनुमान चौक में झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया सैफुद्दीन ने बहुत ही आकर्षक कपड़े पहने हुए थे इनके कपड़े भी स्वच्छता का संदेश दे रहे थे।
पूरे कपड़ों पर स्वच्छता को लेकर संदेश लिखा हुआ था इन्होंने अपने स्कूटर की भी अच्छे तरीके से सजावट की हुई है। इन्हें पूर्व में मंगू भाई पटेल पूर्व राज्यपाल के द्वारा सम्मानित भी किया गया है वे भोपाल से 130 किमी की दूरी तय कर भौरासा नगर पहुंचे सैफुद्दीन ने बताया कि वह पिछले नौ,दस, सालों से स्वच्छता का संदेश देने के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं उन्होंने 2 अक्टूबर 2014 को धर्मगुरु सैयदना साहब, महात्मा गांधी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर वह भोपाल से जहां कहीं भी उन्हें गंदगी दिखती है वहां जाकर सफाई का कार्य करते हैं। इतना ही नहीं हर रविवार को भौपाल मे एक अभियान चला कर भी लोगों को सफाई के लिए जागरूक भी करते हैं। इस लिए पूरी राजधानी में उनहे संडे, मेंन के नाम से भी पहचाना जाता है। सैफुद्दीन 2016 से लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसमें प्रमुखता से इंदौर ,उज्जैन, देवास, जबलपुर, सीहोर ,सोनकच्छ, सहित कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। साथ ही मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, राजस्थान, में भी अभियान की अलख जगा चुके हैं।
Comments
Post a Comment