मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया

  • दो हेलीकॉप्टर प्रारंभ किए गए, उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए प्रारंभ हुई हवाई यात्रा



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन का शुभारंभ किया उल्लेखनीय है कि उज्जैन से ओंकारेश्वर तक हवाई यात्रा का संचालन किया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर हवाई यात्रा का शुभारंभ किया।





इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर की पूजा अर्चना की उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दो हेलीकॉप्टर उज्जैन से ओंकारेश्वर यात्रा के लिए चलाए जाएंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी तथा प्रदेश के अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांस अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय ,महापौर  मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एसीएस राजेश राजौरा , संदीप यादव, कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग