सड़क दुर्घटनाएं रोकने की पहल : हादसों में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रेडियम पट्टी




भारत सागर न्यूज/शाजापुर/ईश्वर सिंह भिलाला 9179573354 - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा माननीय हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देशों के पालन में सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाये जाने एवं यातायात संबंधित विभिन्न नियमो का पालन कराये जाने के संबंध में समय – समय पर जारी निर्देशों के तारतम्य में आज श्रीमान यशपाल सिंह राजपूत पुलिस अधीक्षक शाजापुर एवं श्रीमान टी०एस० बघेल अति. पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशन मे यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं । यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने एवं हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए समझाइश दी जा रही हैं।





आज दिनांक 08.06.2024 को यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने 100 से अधिक वाहनो की चेकिंग की जाकर संबंधित चालकों को यातायात नियम बताए । साथ ही नियमों के पालन की समझाइश दी । वहीं यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा नगर की कृषि उपज मंडी पहुंचकर फसल विक्रय के लिए आने वाले किसानों की ट्रैक्टर- ट्रॉलियों के पीछे रेडियम व स्टीकर भी लगाएं गये ।







शाजापुर यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला द्वारा कृषि उपज मंडी में उपस्थित कृषकों को ट्रैक्टर व ट्रॉली दोनों का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराने, ट्रॉली के पीछे सदैव रेडियम लगाकर रखने और रात में सुरक्षित जगह पर ही उक्त वाहनों को खड़े करने व रोड पर हमेशा सावधानी पूर्वक मोड़ने व चलाने की समझाइश दी गई । यातायात नियमों को जागरूकता को लेकर यातायात पुलिस का विशेष अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।


यातायात विभाग द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला के साथ यातायात थाने के सहायतार्थ सूबेदार रविशंकर वर्मा, सूबेदार सौरभ चौहान, आरक्षक गौरव शर्मा 281, आरक्षक 161 राहुल मालवीय, आर 238 निलेश भारती मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में