दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु देवास-इंदौर मेट्रो चलाने की मांग

 


भारत सागर न्यूज/देवास। हजारो युवक-युवती पढाई एवं व्यवसाय के लिए प्रतिदिन देवास से इंदौर अप डाउन करते है। एबी रोड पर यातायात का दबाव ज्यादा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। हाल ही में 27 जून को देवास निवासी एक्टिवा सवार महिला डॉक्टर को इंदौर-देवास रोड पर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे हादसे में बाइक सवार डॉ. अनामिका लिंबोदिया की मौके पर मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मुख्य सचिव से मांग की है कि जिस प्रकार इंदौर से उज्जैन मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पास किया गया। 


                                                उसी प्रकार देवास से इंदौर तक भी मेट्रो ट्रेन का प्रस्ताव पास किया जाए। जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही मेडीकल, इंजीनियर व फार्मेसी सहित अन्य कॉलेजों की कमी के कारण कई युवा छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अपनी पढाई व पढाने के लिए डेली इंदौर आते जाते है। ऐसे में इन कॉलेजों देवास में खोला जाए।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में