साप्ताहिक हाट के दिन दुर्घटना का बना रहता है डर
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। इंदौर भोपाल हाइवे पर गांव डोडी में प्रति शुक्रवार को हाट लगता है दुकानें रोड़ के ऊपर और ग्राहक बीच रोड़ से सामान खरीदते है।
यह मार्ग अतिव्यस्त है और यंहा से गुजरने वाली यात्री बसें तो अंधाधुंध चलती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है लेकिन किसी तरह की सतर्कता इस संभावित दुर्घटना से बचने के लिए नजर नही आ रही है जो चिंताजनक है।
बाजार पुलिस चौकी की नाक के नीचे ही लगता है पर पुलिस नही आती नज़र। दुकानें चाहे लगे लेकिन रोड़ से थोड़ी दूर लगे और लंबी दूरी तक लगे तो यह स्थिति निर्मित होने से बचा जा सकता है ।
Comments
Post a Comment