बारिश के पूर्व नालो व नालियों की सफाई कराई जाए, कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल आयुक्त से मिला

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। बारिश के पूर्व शहर में स्थित विभिन्न नालो एवं नालियों की सफाई कराए जाने को लेकर कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल वार्ड क्रं. 11 पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार के नेतृत्व में निगम आयुक्त रजनीश कसेरा से मिला और आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि आगामी दिनों में बारीश शुरू होने वाली है। बारीश में शहर की हालत क्या होती है इससे यह हर कोई जानता है। वार्डो मे बारिश होते से ही सडक़ो व नालियों मे पानी-किचड़ जमा हो जाता है, चेम्बरो का गंदा पानी सडक़ो पर आ जाता है, जिससे जनता को कॉफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 





शहर मे विभिन्न छोटे-बड़े नाले व नालियो की सफाई कराई जाए। साथ ही कुए, बावड़ी, तालाब आदि की भी सफाई कराई जाए। जिससे बारिश आने के पश्चात भी स्वच्छता बनी रहे। पंवार ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी आवेदन देकर अवगत कराया गया, किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पार्षदों ने मांग की है कि बारीश के पूर्व शहर में स्थित नालों की साफ-सफाई शीघ्र कराई जाए। जिससे बारीश के दिनों में होने वाली समस्या से आमजनों को निजात मिल सके। इस दौरान दीपेश कानूनगो, अनुपम टोप्पो, आबिद खान, वसीम हुसैम, डॉ. श्याम, राजेश दांगी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग