चेकिंग में धराया गाड़ियों को चुराने वाला शातिर कंजर ..
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में वाहनों की हो रही लगातार चोरियों के बीच कोतवाली थाना पुलिस को सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक को रोककर पूछताछ की जिसमे गाड़ी के नंबर घिसे हुए पाए गए। तभी पुलिस ने नरेश पिता रामबाबू निवासी पीपलरावां को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ में नरेश ने देवास, इंदौर और उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्रों की चोरियां करना बताया। आरोपी नरेश चोरी की गाड़ियों को बेचने की फिराक में था, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे धर लिया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने चोरी किए गए 10 दो पहिया वाहन भी जप्त किए हैं । फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए नरेश से अन्य चोरियो के खुलासे के संबंध में पूछताछ कर धारा 379 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment