भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल
- मीडिया में छपी खबर के बाद युवा मोर्चा आया आगे
- सोनकच्छ डी साहब ने कहा नहीं कट रही लाइट
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। जहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक आघोशित बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ रहा है इसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है तो वही भौंरासा नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन होने वाले बिजली के फॉल्ट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन होने वाली बिजली कटौती लोगों के लिए भीषण गर्मी व उमस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है पिछले एक दो सप्ताह से नगर में घंटो बिजली कटौती की जा रही है। हर 5 या 10 मिनट पर ट्रिप हो रही है। रोजाना बिजली कटौती होने से जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्राम वासियों ने बताया कि मेंटेनेंस रखरखाव के नाम पर भी घंटो तक बिजली बंद रखने और मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी हल्की सी बरसात और हवा चलने पर बिजली तंत्र गड़बड़ा जाता है। भीषण गर्मी और उमस के चलते छोटे,छोटे बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती अगर बंद नहीं हुई तो बहुत ही जल्द एक जन आंदोलन भी किया जाएगा। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था सहित इनवर्टर भी बंद हो गए है जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई लोग बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं। इन सब बातों को लेकर कल हमारे द्वारा मीडिया में खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें लिखा गया था की नगर में हो रही। अंधाधुध बिजली कटौती को लेकर गुस्से में नगर का नागरिक, किसी दिन भी हो सकता है। विद्युत मंडल का घेराव हमारे द्वारा कल ही सचेत कर दिया गया था जिसको लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा की टीम विद्युत मंडल पहुंची और अधिकारी के फील्ड में होने पर विद्युत मंडल अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की गई वही कहा कि आप जब तक यहां नहीं आएंगे हम लोग यही खड़े रहेंगे विद्युत मंडल के सुपरवाइजर रूपेश पहाड़े पहुंचे और बिजली को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जिस पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को दो से चार दिन में नगर में हो रही बिजली कटौती व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर बात कहीं वही आश्वासन दिया गया है इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकुर ,पार्षद सचिन यादव, पार्षद विनोद डोडिया , नगर वसूली पटेल जसवंत सिंह राजपूत, मुकेश कुमावत, पूर्व पार्षद अजय यादव ,राहुल मुंदडा,पूर्व पार्षद संजय बारोड, कुलदीप सिंह ठाकुर, (बना) कुंदन ठाकुर,मौसम माली, धीरेंद्र ठाकुर ,विनायक माली,आदि भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार,,,,, ,,
इस सब मामलों को लेकर सोनकच्छ डी आनंद कुमार अहिरवार से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया की नगर में ऐसी कोई बिजली कटौती नहीं हो रही है अगर हवा आंधी चलती है या कहीं केवल जल जाती है या डीपी में कुछ मिस्टेक आ जाती है या अन्य कोई समस्या आती है तो ही लाइट बंद की जाती है ऐसी कोई विद्युत कटौती नहीं हो रही है,,,
इस संबंध में जब भौरासा सुपरवाइजर से चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि नगर में बिजली को लेकर जो भी समस्या आ रही है उसे हमारे द्वारा जल्द ही सुधार किया जाएगा और जो भी कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी,,,,
Comments
Post a Comment