थाना जावर द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई




भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी (आईपीएस) द्वारा जिले में शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में थाना जावर द्वारा कार्यवाही करते हुए फरियादी अर्जुन पुत्र मोहन सिंह संधू उम्र 35 वर्ष निवासी कन्याखेड़ी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
  




                दिनांक 27/06/24 को ग्राम कन्याखेड़ी में मेड़ पर पत्थर रखने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। दोनों पक्ष इसकी रिपोर्ट करने थाने आए थे कि फरियादी अर्जुन पिता मोहन सिंह संधू उम्र 35 वर्ष निवासी कान्याखेड़ी। कान्याखेड़ी निवासी परिवार के सदस्य अर्जुन सिंह पिता मोहन सिंह, पुष्पेंद्र पिता चेतन सिंह, शुभम पिता चेतन सिंह, चेतन पिता मोहन सिंह, बलवान पिता मोहन सिंह रिपोर्ट कराने थाने आए थे। मारपीट में फरियादी व पीड़ितों को आई चोटों की प्रकृति जानने के लिए मेडिकल परीक्षण फार्म भरवाकर सभी को सिविल अस्पताल जावर भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा सभी की मेडिकल जांच की गई। इसके बाद मेडिकल जांच रिपोर्ट के लिए थाने लाया गया। फरियादी अर्जुन सिंह सेंधव की रिपोर्ट पर आरोपीगण 01. लाखन सिंह पिता प्रहलाद सिंह जाति सेंधव निवासी कान्याखेड़ी 02. रामसिह पिता प्रहलाद सिंह जाति सेंधव 03. सोबल सिंह पिता प्रहलाद सिंह जाति सेंधव 04. विजेन्द्र सिंह पिता प्रहलाद सिंह जाति सेंधव 05. पिंटू उर्फ शिवनारायण पिता सोबल सिंह जाति सेंधव 06. गोपाल सिंह पिता सोबल सिंह जाति सेंधव 07. अरविंद सिंह पिता लाखन सिंह जाति सेंधव निवासी कान्याखेड़ी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध क्रमांक 229/24 धारा 307,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मजरूब बलवान पिता मोहन सिंह की मृत्यु हो गई, जिससे हत्या का अपराध धारा 302 भादवि का जोड़ा जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एस.प्रेसो कार क्रमांक एम.पी.04 ई.बी. 7983 को जप्त किया गया तथा 07 आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग