चार धाम यात्रा कर लोटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत
भारत सागर न्यूज़/नीमच - चार धाम यात्रा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,जमनोत्री देश की सुख समृद्धि व खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की मनोकामना के साथ 4 में 2024 को चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों के संपूर्ण चार धाम यात्रा से सकुशल लौटने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) की टीम द्वारा चार धाम यात्रा कर लौटे सभी यात्रियों व मात्रु शक्तियों को पुष्प माला पहना पुष्प वर्षा कर इंदिरा नगर शिव मंदिर पर किया भव्य स्वागत।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दासानी, ग्रामीण अध्यक्ष विनोद खेर, महामंत्री गोविंद भील (झांझर वाड़ा) एवं कई गणमान्य लोग व महिला मात्रु शक्तियां उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment