भाजपा नेता ने लगाया खनिज विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप, बिना पैसे लिए काम नहीं होता
- खनिज अधिकारी और विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव के बीच बहसबाजी, पुलिस, SDM को बुलाया
- एक फाइल के 6 महीने से पेंडिंग होने से नाराज़ हुए बीजेपी नेता, बोले मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे
भारत सागर न्यूज/देवास। दरअसल देवास खनिज विभाग में पहुँचे पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश यादव की खनिज अधिकारी से लंबी बहस हो गयी। इस दौरान खनिज अधिकारी ने एसडीएम व पुलिस तक बुला ली। भाजपा नेता का कहना था कि उनके कार्यकर्ता की एक फ़ाइल 6 माह से पेंडिंग है। खनिज विभाग में पैसे लिए बिना या भ्रष्टाचार किये बिना काम नहीं होता। बहसबाजी के दौरान खनिज अधिकारी ने भाजपा नेता के वीडियो भी बना लिए। राजेश यादव ने फ़ाइल को आगे बढ़ाने की बात की थी. वहीं अधिकारी से फ़ोन पर बात करने व उन्हें पहचान ना पाने का भी आरोप लगाया था। यादव का कहना है कि 6 माह से फ़ाइल रोकी गयी है. कुछ ना कुछ तो कारण होगा। आगे लिखित में इसकी शिकायत खनिज मंत्री व मुख्यमंत्री से की जाएगी।
इसे भी पढे - भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल
इधर खनिज अधिकारी रश्मि पांडे का कहना है कि अचार संहिता के चलते कुछ फ़ाइल पेंडिंग रह गयी थी। उनके किसी परिचित की फ़ाइल थी। जिसका मौका मुआयना करना बचा था। उन्होंने फ़ोन पर मुझसे चर्चा की लेकिन बड़े अभ्रदता से बात उन्होंने मुझसे की थी और कार्यालय पर आकर भी इस तरह से डराने का प्रयास उन्होंने किया है और ट्रांसफर करने की बात भी कही है। मैं वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त विषय मे अवगत कराउंगी।
Comments
Post a Comment