विश्व पर्यावरण दिवस पर सीवन नदी घाट पर कार्यक्रम आयोजित

  • नागरिकों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ



भारत सागर न्यूज/सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस के असवर पर नगर पालिका द्वारा सीवन नदी घाट पर कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित नागरिकों एवं शासकीय सेवकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। शपथ के पश्चात सीवन नदी के महिला घाट के पास सफाई की गई।




नगर पालिका द्वारा जल संकट से निपटने के लिए विगत एक माह से सीवन नदी गहरीकरण अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत चद्दर पुल से शुरु होकर जहां-जहां भी नदी में गहरीकरण की आवश्यकता है वहां गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। अब तक जेसीबी मशीने लगाकर हज़ारों ट्रालियां मिट्टी और कचरा नदी से निकाला गया है। इस अभियान के बाद नदी में जल संग्रहण क्षमता बढ़ जायेगी, जिससे आगामी वर्ष में शहर वासियों को जल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगरपालिका द्वारा इस अवसर पर यह निर्णय भी लिया गया है कि, आगामी समय में नगर में उचित स्थलों पर पौधारोपण किया जाएगा।



कार्यक्रम में अनेक समाज सेवी जनप्रतिनिधि, सफाई कर्मचारी और विभागीय कर्मचारियों के अलावा पिरामल फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। साथ ही विधायक श्री सुदेश राय एवं न.पा. अध्यक्ष प्रिन्स राठौर द्वारा समस्त नगर वासियों से अपील की गई है कि, प्रत्येक व्यक्ति आगामी वर्षा काल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और इसकी देखभाल की व्यवस्था भी स्वयं करे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित एवं कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा द्वारा नगर के पर्यावरण प्रेमियों का फूल माला भेंट कर सम्मान किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में