सहारा कंपनी निवेशकों को शीघ्र ब्याज सहित जमा पूंजी वापस करे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 


भारत सागर न्यूज/देवास। सहारा कंपनी के निवेशकों द्वारा जमा किए गए रुपए ब्याज सहित वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम आवेदन प्रस्तुत किया है। पटेल ने बताया कि सहारा प्रमुख द्वारा पिछले वर्ष घोषणा की गई थी कि सहारा निवेशकों को जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाएगा। किंतु घोषणा के एक वर्ष बाद भी सहारा निवेशकों के पैसे नही मिले है। दिल्ली में सहारा का कार्यालय स्थित है। सहारा इंडिया में पूरे भारत के निवेशकों के रूपए सहारा एजेंटो ने धोखाधड़ी देकर रूपए जमा कराए, लेकिन पिछले 10 वर्षो से सहारा में जमा रुपए का आज दिनांक तक भुगतान नही हुआ है। 




          दैनिक समाचार पत्रों में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री/गृह मंत्री ने घोषणा की थी कि सहारा इंडिया निवेशकों के जमा रूपए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर सहारा इंडिया के प्रमुख द्वारा शीघ्र भुगतान किया जाएगा। आज दिनांक तक सहारा इंडिया में जमा करने वाले निवेशकों को कोई भुगतान नहीं किया है। श्री पटेल ने मांग की है कि सहारा इंडिया के प्रमुख कार्यालय नई दिल्ली के निदेशक को पत्र के माध्यम से आदेश एवं निर्देश दिए जाए कि निवेशकों को उनके द्वारा जमा की गई राशि ब्याज सहित शीघ्र भुगतान की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग