टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं
भारत सागर न्यूज/भौरासा/टोंकखुर्द/चेतन यादव - कन्नौद से स्थांतरित होकर टोंक खुर्द आए तहसीलदार विजय तलवारे ने सोमवार को विधिवत रूप से टोंक खुर्द तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया।तलवारे कार्यभार संभालते ही अपनी जवाबदेही के पति काफी सक्रिय रूप से काम करते हुए दिखाई दिए।।तलवारे ने कहा कि राजस्व के मामलों को समय सीमा में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और लोगों को सुविधाएं मिलें, ऐसे प्रयास किए जाएंगे और बार-बार तहसील कार्यालय में ग्रामीणों को आकर परेशान नहीं होना पड़े, उन्हें ऐसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए जल्द ही बैठक करके कार्य योजना बनाई जाएगी।
क्षेत्र से आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का जांच के बाद सत्यता एवं गुणवत्ता पूर्वक न्याय दिलाएंगे।टोंक खुर्द मे भी मेरी अपेक्षा है सभी लोग पूरे समन्वय के साथ निष्पक्ष कार्य करेंगे और मै भी दिनरात परिश्रम कर बेहतर कार्य करने का प्रयास करूँगा।क्षेत्र के लोगों को राजस्व विभाग से सबन्धित सेवाओं को बेहतर तरीके से निपटाएँगे और लोगों की समस्याओं का निपटारा भी समय पर करेंगे।कार्यभार संभालते ही तलवारे ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली।
इसे भी पढे - भीषण हादसा : छत भरने वाली आईसर रोड किनारे डिवाईडर से टकराकर खा गई पलटी, कई घायल, 1 की मौत
उन्होंने अपने मातहत अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त लहजे में कहा की काम चोरी और भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में कोताही नहीं बरतने व समय पर कार्य निपटाने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment