#Bagli - विधायक भंवरा ने मनाया सीएमराइस स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
भारत सागर न्यूज/बागली/सुरेश प्रजापति 7067652114। नगर करनावद में विधायक मुरली भंवरा ने सीएम राइस स्कूल 2024,,2025 की शुरुआत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाकर की जहां सीएम राइस स्कूल की सौगात देकर शिक्षा के क्षेत्र में करनावद एवं आसपास के क्षेत्र के गांव से आने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर आज विधायक मुरली भंवरा ने सीएम राइस स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया एवं बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि में आपको विश्वास दिलाता हु कि आपकी पढ़ाई में सरकार द्वारा चलाई जा रही।
इसे भी पढे - विद्युत फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने पठान, गौतम प्रदेशाध्यक्ष एवं चंद्रावत महामंत्री निर्वाचित
योजनाओं का यथासंभव प्रयास करूंगा इसके साथ ही विधायक ने कहा कि आने वाले समय में नगर करनावद में खेल मैदान की भी अवस्क्ता हैं। जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जायेगा एवं आने स्वतंत्रता दिवस पर में भी सीएम राइस स्कूल करनावद में शामिल रहूंगा। नगर में सीएम राइस स्कूल की सौगात मिलने से करनावद और आसपास के क्षेत्र के बच्चों एवं पलको में बड़ी खुशी है, तो वहीं सीएम राइस स्कूल होने से बच्चो को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का लाभ मिलेगा। विधायक मुरली भंवरा ने बताया कि स्कूल के लिए जगह चिन्हित कर ली है।
जल्द ही स्कूल के लिए नई बिल्डिंग की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर सीएम राइस स्कूल के प्रिंसिपल वाय एन भंडोले शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं नगर पंचायत अध्यक्ष परसराम पाटीदार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुरली राठौर एवं नगर से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment