स्व. शरद यादव की 77वीं जयंती मनाई जाएगी

 


भारत सागर न्यूज/देवास। पूर्व केन्द्रीय मंत्री समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय आंदोलन के नायक, मण्डल मसीहा, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मप्र धरती के सपूत स्व. शरद यादव की 77वीं जयंती मनाई जाएगी। समाजवादी विचारक एवं जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि 1 जुलाई, सोमवार को गुजराती समाज धर्मशाला में प्रात: 11.30 बजे होने वाले इस आयोजन में स्व. यादव को याद किया जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में राजनीति दल, मजदूर संगठन, साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन से जुडे लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में मप्र समाजवादी आंदोलन के साथी हिस्सा लेंगे। 




      कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सरदार महेन्द्र सिंह पंजाबी, प्रदीप कानूनगो, विजय गुप्ते, इकबाल मंसूरी, लीलाधर चौधरी, अफजल शेख, इंद्रसेन राव निमोणकर, भैरव सिंह बागी, सूर्यदेव सिंह, राकेश मण्डलोई, जावेद शेख आदि ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग