63वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन
- मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा जिला सीहोर
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। 27 जून 2024 को सीहोर पुलिस परेड ग्राउंड पर 63वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता (मध्य जोन) का उद्घाट्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डी.आई.जी भोपाल (देहात) ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा वर्ष 2024 के वार्षिक अन्तर जिला पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं की उद्घोषणा की तथा समस्त प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी सीहोर जिला कर रहा है।
पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं में कुल 5 जिलों ने भाग लिया है जिनमें नर्मदापुरम , राजगढ़ ,नगरीय भोपाल, रायसेन, एवं जिला सीहोर हैं। खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटान समारोह का शुभारंभ अतिथियों को स्पोर्ट्स कैप पहनाकर एवं बैच लगाकर किया गया.
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रतिभागियो का मनोबल बढाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं सभी को शुभकामानाएं दी।
कार्यक्रम में सभी जिलों द्वारा मार्चपास्ट किया गया एवं पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी गई। तदोपरांत सभी जिलों के प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई तथा समस्त जिलों के टीम मैनेजरों का मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर 100 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरास्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं से संबंधित सभी कोच ,रेफ्रि से अतिथियों की मुलाकात हुई एवं स्वल्पहार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सीहोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा आगे होने वाले इवेंट के लिए सभी को कड़ी मेहनत से प्रतियोगिताओं मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत , रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे , महिला थाना प्रभारी मोहम्मद अंसार उल हक खान, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र), सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र), उप निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव (रक्षित केंद्र) समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment