काम पर नही आने पर 55 वर्षीय बुजुर्ग के साथ की मारपीट, विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज
भारत सागर न्यूज़/देवास। काम के बदले पैसे नही देने एवं शोषण कर मारपीट करने की शिकायत ग्राम पटलावदा निवासी रमेश राठौर उम्र 55 वर्ष ने बीएनपी थाना आकर की, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। शिकायत में पीडित ने बताया कि वो विगत 10 वर्षो से गांव के ही बनेसिह राजपूत के यहां काम करता है। 2 जून को जब लडकी की सगाई के लिए ग्राम नरवर गया था। तब उसने बनेसिंह से कहा था कि लडक़ी की सगाई के लिए नरवर जाउंगा तो कल लेट काम पर आउंगा। अगले दिन शाम को करीब 6 बजे बनेसिहं के यहां काम पर गया तो भैंसो के दूध निकालने के बाद करीब 7 बजे बनेसिहं का पोता कान्हा आया और मुझे मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए बोला कि तु लेट क्यो आया। मैने कहा कि मैं बताकर गया था कि बाहर जाऊंगा ओर लेट हो जाऊंगा।
इसी बात पर कान्हा ने मुझे थप्पड व मुक्के से मारपीट करने लगा। तभी बनेसिहं आया और बोला कि तु नहीं आया तो तेरी पत्नी या तेरे लडक़े की पत्नी को काम पर भेजता। बनेसिह ने बागरे की उठाकर पीछे, पीठ व शरीर पर अन्य जगह पर मारी। फिर मुझे पकडकर सुकले के कोठे मे ले गया और वहां पर मुझे धक्का देकर नीचे पटक दिया। लात घूंसो से मारपीट की। जिससे मुझे दाहिने हाथ की उंगली में चोट लगी है। बनेसिंह व उसके पोते ने जातिसूचक शब्द भी कहे। साथ ही धमकी दी कि आज के बाद नजर आया तो जान से मार देंगे। यह पूरी घटना मेरे गांव के कुछ लोगों के सामने हुई है।
मेरे साथ हुई मारपीट से मुझे दो दिनों तक जिला अस्पताल में भर्ती रहकर ईलाज कराना पडा। 5 जून से अस्पताल से छुट्टी हुई। छुट्टी होने के बाद पुन: दंबंगों ने फोन लगाकर रमेश को धमकी दी। पीडित बुजुर्ग रमेश राठौर की रिपोर्ट पर बनेसिंह राजपूत और कान्हा राजपूत पर बीएनपी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment