बिजली गुल होने का चोरों ने उठाया फायदा,घर को बनाया निशाना, लाखो रूपय के जेवर सहित 4 लाख नकदी चोरी

आष्टा अनुविभाग के सिद्धिगंज थाना अंतर्गत ग्राम खजूरिया कासम का मामला 





भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय। खजुरिया कासम निवासी मांगीलाल ठाकुर के घर में बीती रात को चोरी की घटना हुई। 10 से 12 लाख रुपए के जेवर सहित 4 लाख रुपए नगदी चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई।





सिद्धिगंज पुलिस मौके पर पहुंची 

बिजली गुल होने से परिवार वाले घर के बाहर सो रहे थे, चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर के पिछे से दी चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है की इलाके में बार बार बिजली जाने से नागरिक बहुत परेशान है। वही अब चोरों ने भी इस बिजली के गुल रहने का फायदा उठाना शूरू कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग