आबकारी विभाग ने बागली वृत्‍त में अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही कर 2 प्रकरण किये दर्ज




भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल ने वृत्त बागली(अ) में मुखबिर से सूचना पर एक मारूति वैन कार की विधिवत तलाशी लेकर गत्ते की पेटियों में 200 पाव देशी प्लेन मदिरा, 96 केन बीयर पावर, दो प्लास्टिक केन में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की।




वाहन चालक द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 50 हजार 480 रूपये है। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में