अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन मे आबकारी दल ने 21 जून को वृत्त महिदपुर में प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुनीता गेहलोत मालवीय को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी दल महिदपुर द्वारा ग्राम तारोट के रिहायशी मकान में उपस्थित पंचान के समक्ष तलाशी लेने पर कागज के गत्तों की 07 पेटियो में, जिसमे देशी मदिरा प्लेन के 06 पेटी में कुल 300 नग 54 बल्क लीटर मदिरा एवं 01 पेटी में 20 केन बीयर बोल्ट सुपर स्ट्रॉंग कुल 10 बल्क लीटर कुल 64 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई , जिसे आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 23400 रुपये है। 



       वृत्त प्रभारी श्रीमती सुनीता गेहलोत मालवीय आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आरोपी विजयपालसिंह पिता ईश्वर सिंह निवासी तारोट थाना झारड़ा तहसील महिदपुर के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया| उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक मनीष पटेल, अर्चना सोलंकी , संतोष ठाकुर आदि सम्मिलित रहे जिले में ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी|


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग