लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता समाप्ति के साथ ही मंगलवार से पुनः प्रारम्भ हुई जनसुनवाई

  • देवास जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर गुप्ता को आवेदन देकर बताई समस्याएं
  • कलेक्टर गुप्ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश



भारत सागर न्यूज/देवास। लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता की समाप्ति के साथ ही आज मंगलवार से जिला मुख्यालय देवास पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई पुनः प्रारम्भ हुई। जनसुनवाई में जिले से आए आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री बिहारी सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


कृषि भूमि पर दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है कब्जा

जनसुनवाई में आवेदिका गीताबाई श्री नंदराम निवासी भौंरासा ने आवेदन देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है। उक्त भूमि पर से उसे कब्जा करने से रोका जाए तथा मुझे वापस कब्जा दिलाया जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।


मल्हार कॉलोनी के रहवासियों ने साफ-सफाई के संबंध में दिया आवेदन

जनसुनवाई में देवास की मल्हार कॉलोनी आड़ी पट्टी बालगढ़ क्षेत्र के रहवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई है। उनकी साफ-सफाई करवाई जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नगर निगम देवास को निराकरण के निर्देश दिये।


कृषि भूमि का सीमाकंन करवाया जाए

जनसुनवाई में आवेदक अनिल पिता श्री रामदीन निवासी कांजीपुरा खातेगांव ने कृषि भूमि सीमाकंन के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। 

सरदार पटेल मार्ग पर टूटे विद्युत पोल को हटवाया जाए

जनसुनवाई में देवास के सरदार पटेल मार्ग पर विद्युत विभाग का पुराना पोल टूटा तथा झुका हुआ है, उसे हटाया जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।


ये आवेदन भी हुए प्राप्त

जनसुनवाई में जमीन के सीमाकंन, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने तथा बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में