जिले की वक्फ कृषि भूमि की निलामी 15 जून को

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) डॉ. सनवर पटेल ने मप्र मे वक्फ संपत्ति कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष जुबेर लाला ने बताया कि मध्य प्रदेश मे वक्फ बोर्ड की कृषि भूमि की खुली नीलामी वर्ष 2024-2025 हेतु वार्षिक निलामी पट्टे/लीज/तोजी/किराए हेतु एक वर्ष से तीन वर्ष देने की कार्यवाही आगामी 11 से 16 जून 2024 तक संभागवार आयोजित होगी। 




जिसके अंतर्गत उज्जैन संभाग में आने वाले देवास जिले की कृषि भूमि की खुली नीलामी दिनांक 15 जून को प्रातः: 10 बजे से मप्र वक्फ बोर्ड कार्यालय भोपाल में खुली बोली के आधार पर होगी। निलामी की सूचना कार्यालय वक्फ बोर्ड की वेबसाइट www.mpwaqfboad.org पर देखी जा सकती है। श्री लाला ने बताया कि वक्फ हितेषी इस निर्णय से वक्फ बोर्ड की आमदनी में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी और वक्फ बोर्ड जरूरतमंदों की खिदमत के काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग