सोनकच्छ विधायक के अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा में 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की मिली सौगात
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव 8719954605। सोनकच्छ विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश सोनकर के अथक प्रयासो से 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली है, जिसमे 3 सोनकच्छ तहसील के कुमारिया बनवीर, लौंदीया, पार्दीखेडा, वही 7 टोंकखुर्द तहसील के आगरोद, बालोंन, भूतियाबुजुर्ग, इकलेरा, कमलापुर छोटी, लसूडिया कुलमी, मुडला दांगी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी मिली है। सभी 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र की अनुमानित लागत 6 करोड़ 50 लाख रूपए है।
इसे भी पढे - भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल
एक उपस्वास्थ्य केन्द्र की अनुमानित लागत 65 लाख रुपए है। उपस्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी पर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर व विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment