अपना स्वीट्स में मिला दूषित जूसः शिकायत पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, जांच के लिए भेजा सैंपल

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में तापमान में बढ़ोतरी होते ही पानी की किल्लत भी होने लगी है। इसी बीच देवास  में पानी की किल्लत में दूषित पानी और खाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में एक बार फिर अपना स्वीट्स पर दूषित खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत की गई। जिसकी जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम पहुंची।

 एक ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि, शहर के शंभु अग्रवाल अपने साथियों के साथ अपना स्वीट्स पर दोपहर में अनार का जूस पीने और आइसक्रीम खाने के लिए पहुंचे थे। खाने के दौरान जूस में बदबू आने पर उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने दूषित पेय और खाद्य की सैंपलिंग कर कार्रवाई की। शिकायतकर्ता का कहना था कि, जब उसने दूषित खाने को बदलने का कहा तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इधर मामले को लेकर विभाग द्वारा जांच की बात कही गई है। वहीं मौके पर उपस्थित अपना स्वीट्स के कर्मचारी ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग