इंदौर भोपाल मार्ग पर डोडी के समीप चार्टेड बस दुघर्टना का शिकार हुईं
भारत सागर न्यूज/आष्टा से रायसिंह मालवीय की रिर्पोट। इंदौर भोपाल मार्ग पर डोडी के समीप चार्टेड बस दुघर्टना का शिकार हुईं। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है। चार्टेड बस के चालक बस में फसा। दुघर्टना के बाद से चालक के पैर फसे। आधे घण्टे की मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया।
इंदौर से भोपाल जा रही थी बस
100 डायल मौके तत्काल पहुंचें एसडीओपी आकाश अमलकर भी घटना स्थल पर पहुंचे। चालक को जेसीबी की मदद से निकाला गया। चालक के पैर में आई चोट है।
Comments
Post a Comment