प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिश्र ने उपजेल बागली का औचक किया निरीक्षण






     
भारत सागर न्यूज/देवास।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट चाही गई है। जिसके पालन में मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (सालसा) के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री मधुसुदन मिश्र द्वारा उपजेल बागली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सरिता वाधवानी, जिला न्यायाधीश बागली श्री चंद्रकिशोर बारपेटे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अभिलाषा एन. मवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. रविकांत सोलंकी, व्यवहार न्यायाधीश श्री राकेश कुमार जाटव एवं अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।


     जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र ने प्रत्येक बैरक में जाकर बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जेलबंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे-भोजन, पेयजल, वस्त्र, मनोरंजन के साधन एवं साफ-सफाई के बारे में चर्चा की। इसके अतिरिक्त जेलबंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी। ल परिसर में स्थित खाद्यान्न कक्ष का भी निरीक्षण किया जिसमें रखी हुई खाद्यान्न जैसे-दाल, आटा, मसाले व अन्य खाद्य पदार्थों का अवलोकन किया।


     प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र ने जेल प्रशासन को जेल में स्थापित शौचालय, स्नानागार, जेल परिसर एवं बैरक की नियमित रूप से साफ-सफाई करने एवं जेल में निरूद्ध जेल बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने तथा ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों ने अपनी समस्याएं प्रधान जिला न्यायाधीश को बताई जिसका उचित निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग