मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने देवास में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
- मतगणना के संबंध में तैयारियों का लिया जायजा
- कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से दी जानकारी
भारत सागर न्यूज़/देवास। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने देवास जिले में मतगणना स्थल केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास पहुँचकर लोकसभा निर्वाचन-2024 में 04 जून को जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबले, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में रूके हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा और मतगणना व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Comments
Post a Comment