एक सकोरा - एक प्राण अंतर्गत पक्षियों के लिए लगाए सकोरे
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, द्वारा एसएफडी स्टूडेंट का डेवलपमेंट के माध्यम से भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक सकोरा - एक प्राण (सकोरा अभियान) चलाया जा रहा है। नगरमंत्री अमन चौहान ने बताया कि अभियान के अंतर्गत देवास नगर के शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट महाविद्यालय एवं यातायात थाना बस स्टेण्ड पर महाविद्यालय स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर पक्षियों के लिए जल ही जीवन को ध्यान में रखते हुए पानी के सकोरे पक्षियों के लिए लगाए गए।
महाविद्यालय स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ को संकल्प दिलाते हुए प्रतिदिन सकोर में पानी भरने का आग्रह किया। उक्त अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। अभाविप नगर वासियों से मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए हर घर के बाहर सकोरे अवश्य लगाए।
Comments
Post a Comment