ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कार्यालय पुराना बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित की गई




भारत सागर न्यूज/ आष्टा/सीहोर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कार्यालय पुराना बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम स्वर्ग श्री जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश परमार द्वारा अपने उधबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की एक दूरगामी सोच के कारण देश तेजी से आगे बढ़ा और भाईचारा देश में कायम किया गया। 



बड़े-बड़े कल कारखाने सिंचाई परियोजना का काम तेजी से चला जिस देश आज मजबूती के साथ विकास कर रहा है वहीं उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जी जो भी बोलते थे उसका असर पूरे विश्व में होता था लेकिन आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि एक राजनीतिक भावना को पूरा करने के लिए सोची समझी रणनीति के साथ देश पर थोपना चाहते है। वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा की नेहरु जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्हें पाता था कि हमे केसे संघर्षों के बाद आजादी मिली है इस आजादी को कायम रखने के लिए और देश को सक्षम बनाने के लिए सर्वहारा विकसित हो। हर वर्ग का विकास हो इस नीति पर काम किया लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री हमारे सारे सरकारी उपकरण निजी हाथों में देकर फिर बेरोजगारी महंगाई जाति के नाम पर लड़ाई की ओर धकेल रहे हैं।  




हम सब कांग्रेस के लोग इस देश में भाईचारे के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे उपरोक्त कार्यक्रम को महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमल सिंह चौहान लोकेंद्र बनवाट आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जाहिद खान गुड्डू ने एवं आभार ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी  किया उपरोक्त कार्यक्रम में कैलाश परमार, जितेंद्र शोभाखेड़ी,गुलाब बाई ठाकुर, महेश मुंदीखेड़ी,कमल सिंह चौहान, जाहिद गुड्डू, प्रदीप प्रगति, लोकेन बनवट, कमल सेठ, नरेंद्र कुशवाह,देवबगस पटवारी, सन्नवर खान, मेहमूद पार्षद,शाहिद टेलर, मसूद भाई किला,शंकर सोनी, टोनी कोठारी, कोक सिंह पटवारी अल्लीपुर,चेतन भाटी, बंशीलाल बांबे, डॉ हरि मेवाडा, जेनपाल मालवीय,नवाब बेरी,नफीस शाह, अशोक मंडलोई डाबरी, मुजफ्फर भाई, आरिफ भाई, इल्याश भाई,चांद भाई, ओबेश भाई, वाशिम, अरबाज भाई, गुड्डू लाइट आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग