दसवीं सीनियर पेंचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई संपन्न, देवास बना ओवरऑल चैंपियन

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। स्वास्तिक परिसर भोपाल रोड पर आयोजित दसवीं सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन 11, 12 मई 2024 को हुआ। देवास पेंचक सिलाट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित श्रीवास ने बताया कि इस दसवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि प्रमोद डोंगलिया समाजसेवी, पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख,अभय श्रीवास के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर कर समानित किया और अनेक जिलों से आए कोच को स्मृति चिन्ह भेंट किए। मध्य प्रदेश के 13 जिलों ने भाग लिया और अपने-अपने वर्ग समूह में खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अर्जित किया। 


इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 13 जिले इंदौर, राजगढ़, मंदसौर, उज्जैन, सतना, रीवा, रतलाम, शिवपुरी, भोपाल, सीहोर, जबलपुर, अशोकनगर और देवास ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन ओडिशा भुवनेश्वर कीट यूनिवर्सिटी में आयोजित 12 वो 10 जून से 13 जून तक आयोजित 12 वीं सीनियर पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता की निर्णायक टीम में गौरव पांडे, रोहित श्रीवास, सुदर्शन शेगांवकर, राजेंद्र विश्वकर्मा, अमन रिटोलिया रहे  
 दसवीं सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 13 गोल्ड के साथ में देवास जिला मध्य प्रदेश का ओवरआल चैंपियनशिप बना दूसरे नंबर पर 10 स्वर्ण पदक के साथ में भोपाल रहा और तीन स्वर्ण पद के साथ तीसरा स्थान इंदौर का रहा।



 प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर भोपाल की रितिका कुशवाहा बालिका वर्ग में और बालक वर्ग में देवास के सौरभ गौतम के नाम रहा। बेस्ट रेफरी का अवार्ड लक्ष्मी मालवीय को मिला। राष्ट्रीय प्रतियोगिता भुवनेश्वर के लिए चयनित मध्य प्रदेश की टीम बालिका वर्ग बालिका वर्ग में जागृति योगी, हिमांशी जाट, निहारिका राजपुरोहित, तृप्ति पांडे, रितिक कुशवाहा, सोनाली रीना गुर्जर, भूमिका जैन चिंतामणि विश्वकर्मा, लक्ष्मी मालवीय और तुलसी बैरागी। बालक वर्ग में अमित रजक, ईशान सराफ, आशू कुमार, प्रांजल बुडानिया ,ऋषभ जायसवाल, धैर्य पांडे, अजय केला, आसिफ अली ,शोभित आडवाणी, महेंद्र स्वामी ,धर्मराज डांगी, रितेश गुर्जर और हिमांशु शर्मा। 
सेनी इवेंट्स में टुंगल में भूमिका जैन, हर्ष जयसवाल। सोलो इवेंट्स में दिशा रेड्डी ,सौरभ गौतम। गांडा इवेंट्स में हर्ष जयसवाल, प्रांजल बुडानिया, हिमांशी जाट तन्वी श्रीवास्तव। 
रेगू टीम में अनुश्री कुशवाहा विशाखा कोल, पिंकी कोल और धैर्य पांडे, पुलकित श्रीवास और गौतम विश्वकर्मा। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का तीन दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन चित्रांश पुराणिक और आभार गौरव पांडे ने माना।
खिलाड़ियों का चयन होने पर राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पावर, महाराज विक्रम सिंह जी पवार, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सभापति रवि जैन, पार्षद रामदयाल यादव, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर सोमानी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी हेमंत सुधीर जी आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग