विप्पी इंडस्ट्री कर्मचारी साख सहकारी संस्था में हुए गबन एवं त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के घोटाले की जाँच को लेकर मिला संचालक मण्डल
भारत सागर न्यूज/देवास। मानव अधिकार ब्यूरो के पदाधिकारी मानव अधिकार आयोग भोपाल, प्रमुख सचिव-सहकारिता विभाग वल्लभ भवन भोपाल, आयुक्त कार्यालय सहकारिता एवं पंजीकरण सहकारी संस्थाएं विंध्याचल भवन भोपाल एवं आयुक्त कार्यालय सहकारिता विभाग उज्जैन में पहुंचे और विप्पी इंडस्ट्री कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित देवास में हुए 70 लाख रुपए राशि के गबन एवं त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था देवास में पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक मंडल द्वारा की गई आर्थिक अनियमित्ता के काऱण 124 प्लाट मालिकों की रजिस्ट्री 18 वर्ष बाद भी न होने पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्रालय, सचिवालय एवं सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की।
मानव अधिकार ब्यूरो की ओर से प्रदेश महासचिव संदीप उपाध्याय, प्रदेश सचिव विशाल गुजेवार एवं जिला संयोजक दिलीप सिंह राठौड़, विप्पी इंडस्ट्री के कर्मचारी एवं त्रिलोक नगर के रहवासी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment