कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण
स्कूल का निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किया जाये – कलेक्टर गुप्ता
भारत सागर न्यूज़/देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किया जाये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के एक-एक कमरे में जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा और पाई गयी कमियों में सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की प्लास्टर में क्रेक नहीं आना चाहिये और स्कूल भवन में कही भी सरिये नहीं दिखने चाहिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का ले-आउट देखा और संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल 07 ब्लॉक में बनाया जा रहा है, स्कूल के निमार्ण कार्य में कही जी प्लस टू, कही जी प्लस वन और कही ओपन एरिया है। स्कूल का निर्माण कार्य सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
Comments
Post a Comment