रोटरी मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न
भारत सागर न्यूज़/भौंरासा/चेतन यादव। रोटरी क्लब भौंरासा में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3040 की गवर्नर रोटेरियन रितु ग्रोवर के मुख्य अतिथि में आधिकारीक यात्रा संपन्न हुई ।इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी उपस्थित थे। आधिकारिक यात्रा के शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा भौंरासा क्रासिंग पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ की गई। इसके बाद रोटरी क्लब व संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मानसिक रोगों पर आधारित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 43 मरीजों की जांच कर आवश्यक उपचार किया गया।आधिकारिक यात्रा में मण्डलाध्यक्ष ने रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा वर्ष भर किए गए सेवा प्रकल्पों व अन्य कार्यों की समीक्षा कर सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करने के साथ रोटरी सदस्यों के साथ आगामी कार्यक्रमों एवं सेवा प्रकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।मंडलाध्यक्ष द्वारा सेवा प्रकल्पों में दस हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की गई । रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष डॉ रूप सिंह जी नगर के निवास पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह ठाकुर ,डॉ रूप सिंह नागर एवं राजेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया। शब्दों से स्वागत प्रदीप मंत्री के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिव किशोर वर्मा ने किया एवं आभार श्री कन्हैया लाल खाटवा ने माना । शक्ति माता मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडलाध्यक्ष रितु ग्रोवर का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला एवं पत्रकार साथियों द्वारा चुनरी ओढ़ाकर किया गया ।इस दौरान मंडलाध्यक्ष ने प्रेस क्लब सदस्यों से चर्चा करते हुए रोटरी के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की । इसके बाद श्रीनाथ फेमिली रेस्टोरेंट पर सहभोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में डॉक्टर आशुतोष भटेले, रोटरी सचिव दिनेश राठौर ,प्रकाश मंत्री के साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, पत्रकार अभय नागर , चेतन यादव,नरेंद्र माली ,शिवा मित्तल,अंकित मालवीय विशेष रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment