देवऋषि नारद जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ
- सूचनाओ का आदान-प्रदान लोक कल्याण का कारक बने- डॉ. कुल्मी
भारत सागर न्यूज़/देवास। विश्व संवाद केंद्र मालवा और प्रेस क्लब देवास के सामूहिक प्रयासों से सृष्टि के पहले पत्रकार नारद जी की जयंती पर जिले के पत्रकारों के लिए परिचर्चा आयोजित की गई।
आयोजन में विशेष रूप से मुख्य वक्ता के रूप के उज्जैन से आए वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुल्मी उपस्थित रहे। जिनके साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर और शिक्षा महाविद्यालय देवास के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव ने मंच साझा किया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती व देवऋषि नादरजी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात अतिथि परिचय अरविंद त्रिवेदी ने दिया तथा मंचासीन अतिथियों का स्वागत मोहन वर्मा, आमिताभ शुक्ला, शेखर कौशल ने किया। वही कार्यक्रम की भूमिका पर विश्व संवाद केंद्र मालवा के अमित राव पवार ने प्रकाश डाला।
परिचर्चा के दौरान मुख्य वक्ता योगेश कुल्मी ने देवऋषि नारद जी द्वारा की गई सूचनाओं के आदान प्रदान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार नारद जी सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे, उसी प्रकार सूचनाओं का आदान प्रदान लोक कल्याण का कारक होना चाहिए। नारद जी का काम जो हम कर रहे है उससे स्वयं के प्रति पॉजिटिव फिलिंग आती हैं।
श्री कुल्मी जी ने विशेषकर अपने संवाद में आंचलिक पत्रकारों की व्यथा पर जोर दिया। हमारे कामों में यह बहुत अच्छी बात है कि हम नारद जी का कार्य कर रहे हैं किंतु एक महत्वपूर्ण बात मैं आपको बताना चाहूंगा की नारद जी ने अपने कार्य के दौरान अपना मान सम्मान बनाए रखा, हमें भी अपना मान सम्मान और गरिमा कार्य के दौरान बनाए रखना है। संविधान द्वारा बनाए गए चार स्तंभों में चौथा स्तंभ पत्रकारिता है। कोविड जैसी आपदा के समय मे भी पत्रकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। श्री कुल्मी ने पत्रकारों की दो प्रमुख समस्याएं स्वास्थ्य और मान सम्मान की बात की। उन्होंने कहा कि अन्य पेशों में काम करने वालो की सुरक्षा के लिए जिस तरह कानून बनाए गए है वैसे ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाए। साथ ही पत्रकार अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। आज अधिकतर पत्रकार शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हैं। मंच संचालन प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने किया। वही आभार वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी ने माना। इस अवसर पर कार्यक्रम में पत्रकार साथी विनोद जैन, चेतन उपाध्याय, धर्मेंद पिपलोदिया, प्रताप सिंह ठाकुर, अरुण परमार, विजेंद्र उपाध्याय, मुर्तजा सेफी, प्रिंस बैरागी, रोहित उपाध्याय, जितेंद्र मारू, धीरज सेन आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment