तिलक नगर स्थित सांसद के सूने मकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

  • देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज निवास में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
  • पिता पुत्र की जोडी ने की सुने मकान में रेकी कर चोरी की वारदात
  • सोने चांदी एवं नगदी सहित लगभग 20 लाख से अधिक की मश्रुका जप्त 




भारत सागर न्यूज/देवास। 24 मई की दरमियानी रात को तिलक नगर थाना सिविल लाईन अंतर्गत सुने मकान की रेकी कर अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद देवास पुलिस हाशिए पर आ गई थी। घटना के बाद देवास पुलिस ने ताबड़तोड़ टीमों के माध्यम से जांच शुरू की । गौरतलब है कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज सहायक राहुल व्यास द्वारा थाना सिविल लाईन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई घर से सोने चांदी के आभूषण के आलावा नगदी कुल मधुका कीमती लगभग 20 लाख रुपए चोरी होना बताया गया था । उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। आज पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर चोरी के मामले का खुलासा किया। 




पुलिस के अनुसार टीम के द्वारा तकनीकी साध्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये एवं मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध व्यक्तियों से कडी पूछताछ की गई जिसमें आरोपियोंगणो के द्वारा चोरी की वारदात करना कबूल किया गया।

तरीका वारदात 

                                     आरोपीगणो के द्वारा कॉलोनियो की रेकी कर सुने मकानो को निशाना बनाकर चोरी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपियों के पास से कुल वजन 200 ग्राम, नगदी 1.95 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित लगभग 20 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया हैं। 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. जीतसिंह पिता रामसिंह टांक उम्र 50 साल निवासी ग्राम इनपुन पुनर्वास थाना मान्धाता जिला खंडवा ।

2. दिनेश पिता बाबूखरात उम्न 45 साल निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मान्धाता जिला खंडवा।

3. श्याम पिता भगवान सिंह पंवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम रिछोदा थाना सुनेर जिला शाजापुर हाल मु.

अमीना धामा ओद्योगिक क्षेत्र देवास

4. एक बाल अपचारी

पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद 5000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई।


सराहनीय कार्य :- उक्त सरहानीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल, निरीक्षक ओ.पी. अहिर थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी औद्यौगिक क्षेत्र, निरीक्षक दीपक यादव थाना प्रभारी कोतवाली, उनि अरुण पिपल्दे, यश नाईक, सउनि ईश्वर मंडलोई, प्रआर सुनील देथलिया, रवि गरोड़ा, सुरेश धाकड़, घनश्याम अर्जन, सुरेश कुमावत, हेमंत डाबी, शैलेन्द्र राणा, नीतेश द्विवेदी, रईस अहमद, दिनेश मंडलोई, आर. अरुण चावडा, नदीम, मातादीन, शिव वसुनिया, गोपाल सेंधव, नवीन जेथलिया, संदीप यादव, मभार निशा, प्रिया, संजीव, मनोज पटेल एवं साइबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान, संजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद 5000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग