श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुए विविध आयोजन
- हवन-पूजन, रूद्राभिषेक, सम्मान समारोह के साथ भण्डारा सम्पन्न
भारत सागर न्यूज़/देवास। श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा तिलक नगर स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाया गया। प्रात: 8.30 से रात्री तक चले कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ ही वरिष्ठजनों एवं व मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। साथ ही विशाल भंडारा भी हुआ। पं. आयुष जी महाराज के मार्गदर्शन में 7 आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। जिसके मुख्य जीजमान जोरावर सिंह व श्रीमती कैलाश कुंवर थे। पूर्णाहुति मे क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए। दोपहर मे महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए।
शाम की नियमित आरती के पश्चात मंदिर मे सेवा देने वाले व समिति से जुड़े वरिष्ठजनो को शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही समिति के सदस्यों के बच्चों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया यगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजेश यादव, अमरदेव सिंह, भरत चौधरी दिलीप अग्रवाल, संदीप चौबे, स्थानीय पार्षद ऋतु सवनेर, अजय तोमर आदि उपस्थित थे। समिति द्वारा वरिष्ठजनों में मदनलाल शर्मा, यशवंत राव पवार, विष्णु प्रसाद शर्मा, मोहन लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेंद्र प्रसाद दुबे सहित अन्य 25 लोगो को सम्मानित किया गया। साथ ही मेधावी छात्रों मे कुं. वैष्णवी गौरडे को एनडीए मे राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर समानित किया। छात्रों मे अथर्व गुप्ता को 10वीं में 93 प्रतिशत, निधि कटारे, शिवांश सिसोदिया, अनुष्का शर्मा, किरण बाथम आदि को अतिथियों ने शील्ड देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत व स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने किया। संचालन समिति कोषाध्यक्ष के.के. गौर ने किया एवं आभार सचिव मनोहर फडनीस ने माना। भंडारा प्रसादी का लाभ लगभग 1100 से अधिक भक्तों ने लिया।
Comments
Post a Comment