माँ तुलजा-माँ चामुण्डा मंदिर में अर्पित किए कलश
भारत सागर न्यूज़/देवास। इंडियन पुलिस महासंघ द्वारा बैशाख मास में माता टेकरी स्थित माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डेश्वरी के यहां कलश अर्पित किए गए। महासंघ डिस्ट्रीक कमाण्डर दशरथ जाट ने बताया कि संगठन वर्षभर विभिन्न जनसेवा एवं सामाजिक कार्य प्रदेश सहित शहरभर में करती रहती है।
इसी के अंतर्गत स्टेट कमाण्डर इंडियन पुलिस राजेन्द्र मोये एवं असिंस्टेंट कमाण्डर कुसुम गोयल के मुख्य आतिथ्य में माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा के समक्ष कलश अर्पित कर चहुओर सुख शांति, समृद्धि, पर्यावरण की रक्षा एवं अच्छी वर्षा की कामना की। कलश पूजन मनीषा जाट ने किया। कलश अर्पण के आयोजन में माया राठौड, कवित कुमावत, राधा कुमावत, नेहा जादोन, श्वेता गोयल, कुसुम गोयल, शोभानाथ पुजारी, अजय साह, पप्पू सवले, कुंदन सिंह, राकेश सावनेर, ओमप्रकाश सोलंकी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment