हाटपिपलिया में गामी क्रिकेट ग्राउंड पर हाटपिपलिया प्रीमियर लीग के नाम से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ
भारत सागर न्यूज/हाटपिपलिया। नगर हाटपिपलिया में गामी क्रिकेट ग्राउंड पर.. हाटपिपलिया प्रीमियर लीग के नाम से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच विजेता टीम सोनी इलेवन हाटपिपलिया को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद बंसी तंवर, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद हारून मंसूरी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना की ओर से 44,444 का प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार टूर्नामेंट की उपविजेता बादशाह इलेवन पुंजापुरा को 22,222 रुपये प्रॉपर्टी ब्रोकर वसीम मंसूरी की ओर से दिया गया।
आपको बता दें कि 15 मई 26 में तक 12 दिन चले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच बादशाह इलेवन पुंजापुरा और सोनी इलेवन हाटपीपल्या के बीच बहुत ही रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें सोनी इलेवन हाटपिपल्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 171 रन बनाएं जवाब में बादशाह इलेवन हाटपिपलिया 10.3 औवरो मे केवल 113 रन ही बना सकी। इस तरह फाइनल मैच सोनी इलेवन. हाटपीपल्या ने 58 रानो से जीत कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
बादशाह इलेवन पुंजापुरा को द्वितीय पुरस्कार से संतुष्ट होना पड़ा। टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड पियूष सोनी को दिया गया तथा फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार संजय सेंधव को दिया गया.. फाइनल मैच में अंपायरिंग वरिष्ठ अंपायर मुकेश राव और प्रेम कुमार रोरेले द्वारा की गई..... कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शाकिर मंसूरी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मनोज विश्वकर्मा द्वारा किया गया
Comments
Post a Comment